Fantasy क्रिकेट और ऑनलाइन गेमिंग जिसमे कैश का उपयोग होता है,का रुझान अमेरिका जैसे देशो से दूसरे देशो जैसे भारत तक, कुछ ही सालो पहले आया था | जिस तेजी से ऑनलाइन गेमिंग जिसमे कैश का उपयोग होता है का इस्तेमाल बढ़ रहा था वो हैरान जनक था, साल 2030 तक इस इंडस्ट्री का मार्किट कैप 80 हज़ार करोड को पार कर देने का अनुमान था |
हालांकि सरकार को इन प्लेटफार्म से आने वाले समय मे अच्छी आय का भी अनुमान था | पर कुछ कारणों के चलते सरकार द्वारा इन अप्प्स पर रोक लगाने का फैसला हाल ही में जारी किया गया | आइये जानते है वो कारण क्या हैं |
सरकार द्वारा बताया गया हैं की users जो ऑनलाइन कैश गेम्स खेलते थे उनको आर्थिक और मनोवैज्ञानिक हानियों का सामना करना पड़ता था जिसके चलते काफी complains सरकार तक आय दिन आ रही थी | काफी लोगो ने अपनी जीवन भर की जमा पूंजी इन ऑनलाइन गेमिंग अप्प्स पर लगायी और गवाई थी जिसके कारण जनता मे जीतने वालो की संख्या कम और हारने वालों की संख्या ज्यादा होती जा रही थी |
सरकार ने जनता की आर्थिक और मनोवैज्ञानिक स्तिति को संतुलित करने के चलते यह कदम उठाया और अगस्त 20 को "Parmotion and Regulation of Online Gaming Bill 2025" पास किया गया |
अभ users फ्री कॉन्टेसट तो ज्वाइन कर सकते हैं पर पेड कांटेस्ट पर प्रतिबन्ध लग चूका है | और कंपनियों पर जो पेड कांटेस्ट करवाएगी पर 3 साल की जेल और 1 करोड़ जुर्माना का प्रावधान है |
अभ सवाल यह भी उठता हैं की जिनको रोजगार ही इन कमनियो में था उनका क्या होगा| बड़ी कम्पनी जैसे ड्रीम 11 हैं, उनके ceo का कहना है की उनकी कम्पनी मे काम करने वाले लोगो पर इसका कोई असर नहीं होगा | यानी जॉब का कोई नुक्सान नहीं होगा |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें