on Leave a Comment

PMAY -G योजना का गलत फायदा उठाते लोगो का हुआ पर्दाफाश | 108 करोड़ के फ़र्ज़ी मकान |

सरकार आम और गरीब लोगो के हित के लिए नई नई स्कीम लेकर आती है और कई लोग इसका गलत फायदा उठाने के लिए नए नए तरीके सोचते है जो के बहुत ही शर्मनाक बात है | हाल ही मे एक नया केस सामने आया है जिसमे कुछ लोगो ने सरकार द्वारा दिए जाने वाली रकम जो की गरीब और जरुरत मंद लोगो की थी को भ्रस्टाचारी सोच से हथिया लिया | 

परन्तु किसी ने सच कहा है के झूठ भी 10 कदम चलकर दम तोड़ देता है | यह खबर प्रयागराज से आयी हैं जिधऱ कुछ लोगो ने फ़र्ज़ी तरीके PMAY -G मे अपना नामीकरण करवा कर पक्का मकान बनवाने के लिए पैसे ले लिए | कुल 9000 से ज्यादा लोगो ने धोखा देकर 1.20 लाख रूपये अपने नाम करवा लिए| जो की कुल 108 करोड़ रूपये के करीब  बनते है | 

कहा जा रहा हैं इसमे सरकारी कर्मचारी का भी शामिल होना हो सकता है | जो की सवभाविक है | इस बात का पता तब चला जब पहली किस्त के बाद नरिक्षण किया गया और पाया गया की एक ईंट भी घर बनाने के लिए नहीं रखी गयी और पता चला की जिन जिन लोगो ने स्कीम का पैसा लिया उनके पास पहले से ही घर मौजूद थे | 

सरकार द्वारा आगे की जांच चालु हो गयी है | और जिन जिन लोगो ने इस काम मे मदद की हैं उन पर बनती करवाई होंगी | 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें