हालही मे यह खबर आ रही है की tiktok और pubg मोबाइल इंडिया मे वापस आ रहे है | पर इस बात मे कितनी सचाई है इसका किसी को नहीं पता |
यह खबर सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग अप्प्स पर कैश कांटेस्ट पर रोक लगाने के बाद वायरल हो रही है | यह खबर tiktok द्वारा गुरुग्राम में जॉब्स वेकन्सी निकलने के बाद वायरल होनी शुरू हो गयी. हालही मै tiktok नई गुरुग्राम मे " Content Moderator " और "Wellbeing Partnership and Operations Lead " की जॉब्स को निकाला है |
पर सरकारी officials का कहना है की इस बात मै कोई सचाही नहीं है | "Ministry of electronics and IT" का कहना है की यह सिर्फ rumors है | सरकार द्वारा कोई भी प्रतिबन्ध नहीं हटाया गया है |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें