जो इंसान घर बनाने के लिए समरथ नहीं होता उसको सरकार कुछ राशि मुहईया करवाती है | यह राशि लगभग 1 लाख 20 हज़ार होती है | जानिये कैसे आप इसमे अपना नामांकन कर सकते है | और नामांकन के बाद सरकार आपको यह राशि मुहईया करवाएगी |
जो आपके मकान कि किस्तों मे जो ब्याज की राशि मे सब्सिडी के तौर पर एडजस्ट होते है| मान लीजिये अगर आपने 20 लाख का लोन लिया है और अपनी ब्याज 5 लाख के करीब हैं तो ब्याज 3 लाख 80 हज़ार रह जाएगी |यह सब्सिडी सीधा बैंक अकाउंट मे क्रेडिट होती है |
नामांकन की प्रक्रिया (PMAY-U)
1. सबसे पहले pmay-u की वेबसाइट पर विजिट करें
विजिट के लिए क्लिक करे :- pmaymis.gov.in
2. उसके बाद Menu आइकॉन पर क्लिक करें
3. अभ "Benfeits under 3 components" का चुनाव करें| जो की शहरी इलाको के लिए होता है |
4. अभी आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और चेक बटन पर क्लिक करना होगा |
5. इसके बाद आपसे आपकी डिटेल्स पूछी जाएगी
• नाम, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर आदि
• शहर, राज्य आदि
• आपकी आय
• परिवार के बारे मे जानकारी
• कर्ज की डिटेल आदि
6. फॉर्म फील करने के बाद submit पर क्लिक करें
7. ध्यान रहे निचे दिए हुए clause की अंतर्गत ही आपको एलिजिबल किया जायेगा
• कच्चे मकाने मे रहने वाला वर्ग
• बेघर परिवार
• आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर
• विशेष समूह
नामांकन की प्रक्रिआ (PMAY - G)
1. जरुरी दस्तावेज एकत्रित करें जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, जॉब कार्ड (मनरेगा )
2. गाँव के लिए online नहीं बल्कि ग्राम पंचायत मे जाना होता है |
3. आवेदन के बाद उसकी पुष्टि की जाती है |
4. पुष्टि के बाद आर्थिक मदद बैंक खातों मे भेज दी जाती है |
5. तीन से चार किस्तों मे यह पैसा भेजा जाता है |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें