RBI नई चेक बाउंसिंग को लेकर हालही मे नए नियम लागू किए है | जिसके कारण लोगों मै एक खुशी की लहर आ गई है । पहले लोग चेक बाउंसिंग के कारण काफी परेशान रहते थे क्योंकि कई लोग पेमेंट न होने के बावजूद भी चेकर इश्यू कर देते थे । जिससे काफी फ्रॉड और धोखाधड़ी के चांसेज भी बढ़ गए थे ।
लोगों का कहना था कि सरकार को इसके लिए कुछ न कुछ कदम उठाने की जरूरत है । पर काफी समय से इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था। पर कुछ ही समय पहले RBI ने कुछ नियम लागू किए है जिसके चलते कुछ जरूरी बदलाव किए गए है ।
नीचे दिए गए नियमों कई अनुसार चेक bouncing का आंकलन होगा ।
1 पहले चेक बाउंसिंग पर सिर्फ फाइन लगाए जाता था जो के इतनी मात्रा में भी होता था । पर अभ नए रूल के अनुसार चेक बाउंसिंग पर चेक की राशि जितना जुर्माना देना होगा । या तो चेक की राशि से डबल जुर्माना भिड़ना पद सकता है ।
2. Cheque bouncing पर 1- 2 साल की जेल भी हो सकती है ।
3. पहले चेक बाउंसिंग की कंप्लेंट करने के लिए एक फिजिकल फॉर्म को भरना पड़ता था जिसकी डेडलाइन 1 महीने की थी । पर अभ ऑनलाइन फॉर्म भरके की कंप्लेंट ऑनलाइन की जा सकती है जिसकी डेडलाइन 3 महीने की होगी ।
4. पहले चेक बाउंसिंग पर अकाउंट फ्रीज का कोई प्रोविजन नहीं था पर अभी 3 चेक बाउंसिंग पर अकाउंट फ्रीज होगा।
इन सभा नियमों से बैंकिंग प्रणाली में निरंतरता और सेफ्टी बनेगी । जिससे आम आदमियों को लाभ पहुंचेगा ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें