Amanta Healthcare का IPO आज 1 सितंबर से IPO Bidding के लिए शुरू हो चुका है । यह बिडिंग 3 सितंबर तक चलेगी । और 4 सितंबर को अलॉटमेंट कर दी जाएगी ।
कहा जा रहा है 9 सितंबर तक इसे NSE और BSE पर भी लिस्ट कर दिया जाएगा ।
यह कंपनी मेडिकल डिवाइज और मेडिकल प्रोडक्ट्स बनाती और एक्सपोर्ट करती है । कंपनी की ग्रे मार्केट में शेयर्स की कीमत Rs 26 premium पर चल रही है । कंपनी इश्यू शेयर की कीमत 120 से 126 के बीच में होने का दावा कर रही है ।
और कुल 1 करोड़ शेयर इश्यू करेगी यानी 126 करोड़ के करीब मार्केट से पैसे उठाने का सोच रही है ।
रिटेल इन्वेस्टर को मिनिमम 119 (Rs 15000) शेयर्स खरीदने की अनुमति है है । यह पर/लौट ( Lot) का साइज होगा। Small non institutional investor(sNII) के लिए लौट का साइज 1666 शेयर होगा । और bNII के लिए यह बढ़कर 7973 होगा ।
Shares Allotment
QIB shares = 50%
NII shares = 15 %
Retail investors = 35%
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें