गोल्ड का प्राइस काफी समय से 3400 डॉलर को नहीं तोड़ पा रहा था जिसके चलते मार्केट मै अनिश्चिता बनी हुई थी ।
अभ कुछ ही समय पहले ट्रंप के फेडरल रेट्स को कट न करने के चलते काफी बयान आ रहे थे । जिसके कारण मार्केट का रिएक्शन गोल्ड को लेकर पेंडिंग चल रहा था।
रेट में कटौती की खबरों के चलते गोल्ड मजबूत नजर आ रहा है।
रुपए का रेट भी ग्लोबल मार्केट मै काफी गिरा है । जिसके चलते यह भी एक कारण हो सकता है ।
अभी फिलहाल ही गोल्ड में एक तेज रैली देखी गई थी। जिसके चलते गोल्ड का रेट 121000 तक पहुंच गया था ।
माना जा रहा है जैसे जैसे डॉलर और रुपए कमजोर होगा आने वाले समय में ट्रंप की नई नीतियों के कारण गोल्ड का भाव और भी बढ़ जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें