इस पेंशन का उद्देश्य गरीब वर्गों और उन कामों को पेंशन प्रदान करना है जिसमें पेंशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है । जैसे नौकरानी, गार्डनर , मजदूर , ड्राइवर इत्यादि। हालांकि भारत का कोई भी नागरिक इस योजना में शामिल हो सकता है ।
ग्राहक की उमर 18 से 40 साल की बीच में होनी चाहिए । जितनी ज्यादा उमर होगी उतने हिसाब से ग्राहक को हर महीने की किस्त देनी होगी । 60 साल की उमर के बाद ग्राहक "Exit form " भरकर हर महीने पेंशन ले सकता है । पति और पत्नी दोनों इसमें एनरोल हो सकते हैं ।
एनरोलमेंट प्रक्रिया
1. पहले बैंक या पोस्ट ऑफिस जाए और उधर से APY का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले
2. फॉर्म को भरे और अपना नाम, mobile number और पेंशन की राशि को चुने । यह राशि 1000 से 5000 तक होगी ।
3. KYC के लिए आधार कार्ड और अपना सेविंग बैंक खाता दें
4. ऑटो डेबिट से आपका हर महीने का किश्त कट जाएगा । अपने खाते में पैसे जरूर रखे ।
5. आपके फोन पर OTP आयेगा उसको भरे और बैंक आपको PRAN (Permanent retirement account number) देगा।
6. 60 वर्ष पूरे होने के बाद इस अकाउंट नंबर की जरूरत पड़ेगी । यह एग्जिट फॉर्म में इस्तेमाल होगा ।
जितनी जल्दी आप योजना मे एनरोल होंगे उतना कम मासिक इंस्टॉलमेंट देना होगा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें