on Leave a Comment

New Gst reform, जानिए क्या क्या नया gst के नियमों में आया है । मिडिल क्लास के लिए राहत की साँस।

56 वे GST कॉउंसलिंग बैठक के बाद GST की प्राइस मे काफी बदलाव लाने की कोशिश की गयी है | पहले GST जो 12 % और 28 % परसेंट लगाया जाता था अभ वो घटा कर 5 % और 18 % प्रतिशत कर दिया गया है | इस बदलाव का मुख उदेश्य रोज मरा की चीजों की कीमतों को घटाना और आम आदमी पर पड़ रहे महंगाई के बोज को कम करना है | यह नया रिफार्म 22 सितम्बर 2025 से लागु किया जायेगा | सरकार का GST revenue का 48000 करोड़ का अनुमान है | आइये जानते है किन किन चीजों पर GST का प्रभाव होगा |
5% स्लैब मे शामिल होने वाली चीजे

 1. साबुन ,शैम्पू, थूथपेस्ट ,एजुकेशन एंड मेडिकल प्रोडक्ट्स, फ़ूड प्रोडक्ट्स जैसे की नमकीन, सौस , पास्ता इत्यादि | 

 0 % टैक्स वाली चीजे

 दूध , दही , रोटियां, परांठे इन पर कोइ भी टैक्स नहीं लगेगा |

 18 % स्लैब मे शामिल होने वाली चीजे

 छोटी कारे ,बस, ट्रक , 350 cc से कम वाली मोटरबॉक्स इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे की टीवी , वाशिंग मशीन, डिश वॉशर इत्यादि सीमेंट पर भी टैक्स कम हो गया है

40 % टैक्स वाली चीजें 

 40 % टैक्स लगेगा हानिकारक चीजों पर जैसे पान मसाला, तम्बाकू, सिगरेट और लक्ज़री आइटम्स पर जैसे महंगी कार या मोटरबाइक |

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें