on Leave a Comment

पंजाब में आई भयंकर बाड। मची लोगो मे हाहाकार । Floods in Punjab ।

भारी मानसून बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में पानी भरता चला जा रहा है जिसके चलते सतलुज ब्यास और रावी जैसी नदियों में भयंकर बाड का पानी अपने/ खतरे के लेवल्स तक पहुंच गया है। 

राज्य जैसे पंजाब जो सतलुज नदी के पास हैं उधर ज्यादा पानी के चलते पानी नदियों से बाहर आ गया है और आस पास के इलाकों में जाने लगा है । अमृतसर के कई गांव पूरी तरह से पानी में डूब चुके है ।


लोगो का लाखों का नुकसान हो चुका है। जमीनी, फसलों का, घरों का, पशुपालन वाले जानवर और भी बहुत सा नुस्कान लोगो का हो चुका है ।

कुल 30 लाख acre के आस पास जमीनी फसल का नुकसान हो चुका है। कहा जा रहा है कि पिछले 40 साल में यह सबसे भयानक बाड़ है । लोग खुद ही एक दूसरे की मदद करके गुजारा कर रहे है । पंजाब के लोगों की एकता और सामाजिक ताने बाने ने उनको इस मुश्किल समय में भी बचाए रखा है । 

सरकार द्वारा कोई प्रभावशील मदद न मिलने के कारण लोगों में गुस्सा है । CM bhagwant Maan द्वारा एक हेलीकॉप्टर को इलाकों में मदद करने के लिए भेजा गया है पर सिर्फ इतनी मदद से लोगो को कुछ खास सपोर्ट नहीं मिल रही। पानी में चलने वाली गाड़िया लोगो के लिए काफी मददकार साबित हो रही है ।

लोगो की जीवन भर की कमाई इस बाड़ के कारण चली गई है। लोगो मे गुस्सा यह है कि इस बाड को रोका जा सकता था अगर बांध पर समय समय पर पानी छोडा जाता। एक दम से इतना पानी छोड़ने के कारण नदियों से पानी की मात्रा बढ़ गई और बाड़ आ गई। 

लोग अपनी किश्तियों के सहारे मदद हासिल कर रहे है। एक गर्भवती महिला को किश्ती के सहारे ले जाया गया है । लोग अपनी छतों पर चढ़ कर जीवन व्यतीत कर रहे है और नहाने और टायलेट जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । घर में अंदर तक पानी चले जाने के कारण घरेलू कितना नुकसान हो चुका है यह बताया नहीं जा सकता ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें